वाट्सऐप पर आएगा नया फीचर

नई दिल्ली। वाट्स ऐप अपने भारतीय यूजर्स के लिए नया फीचर लाने वाला है जिससे यूजर्स जिन कॉन्टेक्ट्स के स्टेटस अपडेट को नहीं देखना चाहते हैं उन्हें हाइड कर सकेंगे। नए फीचर को डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने वाट्सऐप के बीटा वर्जन 2.19.183 पर स्पॉट किया है।
यूजर्स म्यूट स्टेटस अपडेट सेक्शन को हाइड कर सकेंगे। जल्द ही वाट्सऐप यूजर्स को म्यूट स्टेटस अपडेट सेक्शन के पास 'हाइड' बटन दिखना शुरू हो जाएगा। इस बटन को टैप करते ही म्यूट सेक्शन वाले सभी स्टेटस अपडेट छिप जाएंगे। यूजर्स इन अपडेट्स को 'शो' पर क्लिक कर फिर से देख भी सकेंगे। यह फीचर सबसे पहले बीटा यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद ग्लोबल एंड्रॉयड यूजर्स को भी यह फीचर दिया जाएगा। आईओएस के लिए यह फीचर कब तक मिलेगा इस बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है।