साध्वी प्रज्ञा ने सदन में दोबारा मांगी माफी

नई दिल्ली। नाथूराम गोडसे पर दिए गए बयान के लिए भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा ने शुक्रवार को लोकसभा में दूसरी बार माफी मांगी। पहली बार माफी मांगने पर विपक्ष ने साध्वी पर सशर्त माफी मांगने का आरोप लगाया था और भारी हंगामा किया।

इस मुद्दे पर सर्वदलीय बैठक हुई। जिसमें निर्णय लिया गया था कि साध्वी दोबारा माफी मांगें। सदन की कार्रवाई जब पुन: शुरू हुई तब प्रज्ञा ठाकुर ने दोबारा माफी मांगी। पहली बार माफी मांगते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा था कि मेरे द्वारा सदन में की गई टिप्पणी से किसी को भी कोई ठेस पहुंची हो तो मैं इसके लिए खेद व्यक्त करती हूं। मैं गांधी जी के योगदान का सम्मान करती हूं। विपक्ष ने माफी मांगने के तरीके पर नाखुशी जताई जबकि भाजपा ने साध्वी प्रज्ञा को लेकर राहुल गांधी द्वारा दिए बयान पर आपत्ति जताई। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि राहुल ने गांधी जी की हत्या से भी बदतर बयान दिया। एक सांसद को आतंकवादी कहा गया। राहुल गांधी अपने बयान के लिए माफी मांगें। उन्होंने कहा कि विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाया जाए। साध्वी द्वारा दोबारा माफी मांगने के बाद मामला शांत हुआ और सदन की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से प्रारंभ हो गई।