इमरान के पीएम बनने के बाद पहली वार्ता

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान द्वारा प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद पहली द्विपक्षीय वार्ता के तहत भारत और पाकिस्तान बुधवार को लाहौर में आमने-सामने होंगे। सिंधु जल संधि के विभिन्न आयामों पर फिर से बातचीत शुरू होगी। भारत के सिंधु जल आयुक्त पीके सक्सेना के बुधवार को उनके पाकिस्तानी समकक्ष सैयद मेहर अली शाह के साथ दो दिवसीय बातचीत के लिए पाकिस्तान पहुंचेंगे। भारत-पाकिस्तान के स्थायी सिंधु आयोग की पिछली बैठक मार्च में नई दिल्ली में हुई थी। जिसमें दोनों पक्षों ने 1960 की सिंधु जल संधि के तहत जल बहाव और इस्तेमाल किए जाने वाले पानी की मात्रा पर ब्यौरा साझा किया था।