मंत्री और डीजीपी के यहां सीबीआई का छापा

चैन्नई। करोड़ों रुपए के गुटखा घोटाले में तमिलनाडु के एक मंत्री, डीजीपी व अन्य अधिकारियों पर सीबीआई के अधिकारियों ने बुधवार सुबह चैन्नई में छापे की कार्रवाई की। करीब 40 जगहों पर एक साथ छापे की कार्रवाई जारी है सीबीआई ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजय भास्कर, तमिलनाडु के डीजीपी टीके राजेन्द्र, पूर्व पुलिस आयुक्त एस. जॉर्ज और अन्य पुलिस अधिकारियों के घर व आॅफिस में छापे मारे। यह केस तमिलनाडु के गुटखा निर्माता से संबंधित बताया गया है। आयकर विभाग ने वर्ष 2016 में गुटखा निर्माता के गोदाम, घर व आॅफिस पर छापे मारे थे। आयकर विभाग की जांच के दौरान गुटखा निर्माता ने आरोप लगाया था कि उसने एक मंत्री, दो शीर्ष पुलिस अधिकारियों और अन्य लोगों को रिश्वत के रूप में काफी बड़ी रकम दी थी ताकि उसे तंबाकू से बने उत्पादों को चैन्नई और उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचने की अनुमति मिल जाए।