मोबाइल से बुक होंगे अनारक्षित रेल टिकट

नई दिल्ली। रेल यात्री अब मोबाइल फोन के माध्यम से अनारक्षित टिकट भी बुक करा सकेंगे। यात्रियों को यूटीएस ऐप के जरिए टिकट बुक करने का विकल्प दिया जा रहा है। सेंटर फॉर रेलवे इन्फर्मेशन सिस्टम (क्रिस) द्वारा तैयार अनारक्षित टिकटिंग ऐप (यूटीएस) के माध्यम से गैर उपनगरीय रूट के टिकट भी प्राप्त किए जा सकेंगे। पैसेंजर ट्रेनों के अलावा मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के जनरल टिकट भी बुक किए सकेंगे। रेल अधिकारियों के अनुसार आॅनलाइन यूटीएस ऐप को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग सिस्टम से जोड़ना है। मोबाइल टिकटिंग को प्रोत्साहित करने के क्रम में रेलवे द्वारा प्रत्येक आर-वैलेट रीचार्ज पर 5 प्रतिशत बोनस दिया जाएगा। टिकट बुकिंग स्मार्टफोन से होगी, जिसमें ग्लोबल पॉजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) की सुविधा भी होनी जरूरी है।