आज से लागू हुए कुछ बदलाव

मुंबई। अक्टूबर की शुरूआत आज से हो गई है और आज अर्थात 1 अक्टूबर से ही शासन द्वारा लागू किए गए कुछ बदलाव आम जनजीवन पर भी असर डालेंगे। राजनीतिक दलों को चंदा देने के लिए अब इलेक्टारल बॉन्ड खरीदे जा सकेंगे। इनकी बिक्री आज से शुरू हो गई है औरा 10 अक्टूबर तक जारी रहेगी। सरकार ने स्टेट बैंक आॅफ इंडिया को इलेक्टोरल बॉन्ड जारी करने की मंजूरी दी है। उधर पंजाब नेशनल बैंक ने छोटी और लंबी अवधि के कर्ज पर एमसीएलआर दरों में 0.2 प्रतिशत तक की वृद्धि आज से कर दी है। इसके बाद पीएनबी से आॅटो और पर्सनल लोन लेना महंगा हो सकता है। शासन के आदेशानुसार अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत पर ब्याज दरें आज से बढ़ा दी गई हैं। सुकन्या समृद्धि स्कीम, नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड, किसान विकास पत्र और पोस्ट आॅफिस की जमा योजनाओं पर अब 0.40 प्रतिशत ज्यादा ब्याज मिलेगा। गुड्स एंड सर्विसेस टैक्स (जीएसटी) कानून के तहत टीडीएस और टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) के प्रावधान आज से लागू कर दिए गए हैं। ई-कॉमर्स कंपनियों को टीसीएस कलेक्शन राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। कॉल ड्रॉप को रोकने के लिए ट्राई ने कहा है कि नए पैरामीटर के आज से लागू होने के बाद अब कॉल ड्रॉप की समस्या आने पर मोबाइल आॅपरेटर कंपनियों पर भारी जुर्माना किया जाएगा। कॉल ड्रॉप की परिभाषा में 2010 के बाद पहली बार बदलाव किया गया है।