7 लाख लोग पहुंचे केदारनाथ धाम

देहरादून। केदारनाथ मंदिर में इस वर्ष 7 लाख से ज्यादा लोगों ने दर्शन किए। मंदिर के कपाट मई माह में खुले थे और नवंबर माह में बंद हुए हैं। बदरी-केदार मंदिर समिति को केदारनाथ मंदिर और अन्य पंच केदार मंदिरों से करीब 14 करोड़ रुपए से अधिक की रकम प्राप्त हुई है।
मंदिर समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में 7 लाख 32 हजार 214 लोगों ने केदारनाथ धाम के दर्शन किए। इनमें से 1 लाख 32 हजार 935 लोग हेलीकॉप्टर से मंदिर पहुंचे और 98 हजार 680 लोग हेलिकॉप्टर से ही लौटे। घोड़े, खच्चरों से यात्रा करने वालों की संख्या 2 लाख 38 हजार 612 रही। पालकी से 9 हजार 151 और कंडी से 14 हजार 39 लोग भगवान केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे।