बेटी के लिए फिल्म अभिनेत्री कोर्ट पहुंचीं

मुंबई। ख्यात फिल्म अभिनेत्री मौसमी चटर्जी ने अपनी बेटी की जिंदगी खतरे में बताते हुए कोर्ट से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने हाई कोर्ट में आवेदन देकर कहा है कि उनकी बेटी कोमा में है लेकिन दामाद उन्हें बेटी से मिलने और उसकी देखभाल नहीं करने दे रहे हैं। दामाद द्वारा उसके इलाज में भी लापरवाही की जा रही है। मुखर्जी दंपति ने कोर्ट से मांग की है कि उन्हें बेटी के उपचार व देखभाल की अनुमति दी जाए।
मौसमी चटर्जी और उनके पति जयंत ने बॉम्बे हाईकोर्ट में आवेदन पेश किया है। जिसमें बेटी पायल की देखभाल की अनुमति मांगी है। चटर्जी दंपति ने दामाद डिकी मेहता पर पायल की देखभाल ठीक से न करने का आरोप लगाया है। मौसमी की ओर से सीनियर वकील बेनी चटर्जी ने कोर्ट के समक्ष याचिका पेश की है, जिसमें कहा गया है कि डिकी मेहता से शादी के बाद पायल गंभीर रूप से बीमार रहने लगीं। पिछले साल उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उनकी मां मौसमी चटर्जी और परिवार के अन्य लोगों ने देखभाल की थी। पिछले कुछ माह से पायल कोमा में है। पति डिकी मेहता ने कोमा की हालत में ही पायल को अस्पताल से छुट्टी दिला कर अपने घर में इलाज शुरू कराया। अब माता-पिता को पायल से मिलने नहीं दिया जा रहा है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि डिकी द्वारा डॉक्टरों के निर्देशों का पालन भी नहीं किया जा रहा है। नर्स व कुछ अन्य लोगों को घर पर तैनात किया गया था उन्हें भी अब हटा दिया गया है। कोर्ट द्वारा याचिका पर संभवत: शनिवार को सुनवाई की जा सकती है।