1 दिसंबर से होंगे कुछ बदलाव

नई दिल्ली। 1 दिसंबर से वर्ष का अंतिम माह शुरू हो रहा है। इस दिन से कुछ नियमों में बदलाव भी हो रहा है, जिसका सीधा असर आम लोगों पर भी पड़ेगा।
- ड्रोन उड़ाने की मंजूरी लेना अनिवार्य
देश में 1 दिसंबर से ड्रोन उड़ाने की मंजूरी लेना अनिवार्य कर दिया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने पॉलिसी को अंतिम रूप दे दिया है। ड्रोन मालिकों और पायलटों को अब रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। हरेक उड़ान की अनुमति भी लेनी होगी। इसके लिए ऐप पर आवेदन कर तुरंत डिजिटल परमिट्स हासिल किया जा सकेगा।
- बंद हो जाएगी नेटबैंकिंग सर्विस
एसबीआई बैंक कस्टमर्स नेट बैंकिंग का इस्तेमाल जारी रखना चाहते हैं तो उन्हें अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराने के लिए आज 30 नवंबर को अंतिम अवसर है अन्यथा 1 दिसंबर से उनकी इंटरनेट बैंकिंग सर्विस बंद हो जाएगी।
- एसबीआई बडी एप होगा बंद
स्टेट बैंक आॅफ इंडिया द्वारा वॉलेट एसबीआई बडी एप बंद किया जा रहा है। 30 नवंबर अंतिम तिथि है। यदि आपने बडी एप में राशि डाल रखी है तो उसे आज ही निकालना होगा। 1 दिसंबर से बडी कार्य करना बंद कर देगा।
- जीवित होने का सर्टिफिकेट
हर वर्ष नवंबर में पेंशनरों से जीवित होने का प्रमाण पत्र (लाइफ सर्टिफिकेट) मांगा जाता है। इस वर्ष भी इसकी अंतिम तिथि 30 नवंबर ही है। सर्टिफिकेट नहीं देने पर पेंशन रुक सकती है।
पेंशन लोन की प्रोसेसिंग फी
एसबीआई की शाखाओं से पेंशन की रकम प्राप्त करने वाले 76 वर्ष तक की उम्र के केंद्र सरकार, राज्य सरकार और रक्षा विभाग के पेंशनधारियों को 1 दिसंबर से पेंशन लोन लेने पर प्रोसेसिंग फी देनी होगी।