पत्थरबाजों के लिए मिर्च के गोले

श्रीनगर। कश्मीर में पत्थरबाजों की मुसीबत बढ़ने वाली है। नए साल में सुरक्षाबल नए तरीके से उनसे निपटेंगे। सुरक्षा बलों पर पथराव करने वालों पर अब मिर्च के गोले फेंके जाएंगे जिससे उनके शरीर में पांच घंटे तक तेज जलन होगी।
अधिकारियों के अनुसार इजराइल समेत कई देशों के मॉडल देखने के बाद मिर्च के गोलों को भारत में तैयार किया जा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि पैलेट गन का उपयोग कम से कम करने के लिए विकल्प के तौर पर मिर्च के गोलों का उपयोग करने का निर्णय लिया गया है। पैलेट गन के इस्तेमाल से शारीरिक क्षति होती है। इसे लेकर कई बार सवाल उठे और मामला कोर्ट तक भी पहुंचा। इसके बाद गृह मंत्रालय ने विकल्प तलाश करने के निर्देश दिए थे। गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद सीआरपीएफ की मांग पर बीएसएफ की टेकनपुर टीयर स्मोक यूनिट में मिर्च के गोलों को तैयार किया जा रहा है। इनका परीक्षण किया जा चुका है। सीआरपीएफ ने पहले चरण में डेढ़ लाख गोले मांगे हैं।