रुपया 110 पैसे गिरा

मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के अगले दिन आज मंगलवार को शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे गिर गया। पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम के प्रारंभिक रुझान आते ही घरेलू बाजार में भारी बिकवाली देखी गई। मुद्रा विनिमय बाजार (करंसी एक्सचेंज मार्केट) में मंगलवार को 1 डॉलर का मूल्य 72.42 रुपए हो गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे टूटकर 71.32 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।