युवाओं के लिए मेगा अप्रेंटिसशिप योजना

नई दिल्ली। युवाओं पर विशेष ध्यान देने के लिए लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा सरकार एक नई योजना लाने की तैयारी में है। मानव संसाधन विकास, श्रम एवं कौशल विकास मंत्रालय ने ग्रेजुएट्स के अंतिम वर्ष के युवाओं को प्राशिक्षित कर उन्हें रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की योजना तौयार की है। यह योजना 2019 की शुरूआत से लागू की जाएगी। हाल ही में तीन राज्यों में चुनाव में कांग्रेस जीती है और चुनाव प्रचार के दौरान बेरोजगारी को भी एक प्रमुख मुद्दा बनाया गया था। अब केंद्र की भाजपा सरकार ने मेगा अप्रेंटिसशिप प्रोग्राम शुरू करने की तैयारी की है। जिसमें प्राइवेट और सरकार द्वारा वित्त पोषित उच्च शिक्षण संस्थाओं के छात्रों पर फोकस किया जाएगा। इस योजना का उद्देश्य छात्रों को नौकरी के लिए जरूरी प्रशिक्षण देकर तैयार करना है ताकि ग्रेजुएट होते ही उन्हें नौकरी मिल सके।