11 दिनों में साढ़े 14 करोड़ का दान

शिर्डी। बीते वर्ष के अंतिम दिनों में और नए वर्ष के पहले दिन सांई मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। 11 दिनों में भक्तों ने मंदिर में 14 करोड़ 54 लाख रुपए का दान किया। 22 दिसंबर से 1 जनवरी तक शिर्डी में इतनी भीड़ थी कि होटलों, लॉज और विश्राम गृहों में जगह कम पड़ गई। कई लोगों ने खुले में ही रुक कर रात बिताई। कई भक्तों ने रुपए दान दिए तो कई भक्त ऐसे भी थे जिन्होंने सोना-चांदी से निर्मित वस्तुएं दान में दीं। 11 दिनों में 9.5 लाख देशी-विदेशी श्रद्धालु सांई मंदिर पहुंचे। सांई बाबा संस्थान ट्रस्ट के वाइस चेयरमैन चंद्रशेखर कदम के अनुसार भारतीय श्रद्धालुओं के अलावा 19 अन्य देशों के लोगों ने भी मंदिर में दान दिया। इनमें अमेरिका, इंग्लैंड, मलेशिया, सिंगापुर, जापान और चीन सहित अन्य देशों के श्रद्धालु शामिल हैं। इसके अलावा मंदिर ट्रस्ट को दर्शन के पास जारी करने और आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन से 3.62 करोड़ रुपए की आय हुई।