दुरंतों के यात्रियों से लूटपाट

नई दिल्ली। जम्मू-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस में बीती रात दिल्ली के समीप लुटेरों ने यात्रियों पर धावा बोला। दो कोच बी-3 और बी-7 में बदमाशों ने यात्रियों से मोबाइल, नकदी और गहने लूट लिए।
वारदातसुबह करीब साढ़े तीन बजे बादली रेलवे स्टेशन के आउटर पर हुई। बदमाशों की संख्या 5 से 10 के बीच थी। बदमाशों ने सिग्नल फेल कर वारदात को अंजाम दिया। सिग्नल फेल होने के कारण ट्रेन रुक गई और हथियारबंद बदमाश कोच नंबर बी-3 और बी-7 में घुस गए। हथियार दिखाते हुए यात्रियों को धमकाया और करीब 20 मिनट तक दोनों कोच में बदमाशों ने लूटपाट की। करीब 4 बजे ट्रेन बादली आउटर से रवाना हुई। 4.20 बजे ट्रेन जब सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन पहुंची तब यात्रियों ने पुलिस को शिकायत की। रेल मंत्रालय के ट्विटर पर भी शिकायत की गई थी लेकिन यात्रियों तक पुलिस नहीं पहुंची जबकि पुलिस जवान ट्रेन में ही मौजूद थे।
विभागीय सूत्रों के अनसार रेलवे ट्रैक पर सिग्नल पोस्ट के पास ट्रैक सर्किट और ग्लू जॉइंट होता है, जो सिग्नल से जुड़ा होता है। ग्लू जॉइंट पर एक सिरा प्लस का जबकि दूसरा माइनस का होता है। अगर किसी धातु से इन दोनों सिरे को मिला दिया जाए तो सर्किट फेल हो जाता और सिग्नल सिस्टम गड़बड़ा जाता है। बादली में पहले भी बदमाश ऐसी हरकतें करते रहे हैं लेकिन रेल विभाग ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बदमाशों से निपटने के लिए कोई प्रयास नहीं किए।