पूर्व सीएम के यहां सीबीआई का छापा

नई दिल्ली। सीबीआई ने शुक्रवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री तथा कांग्रेस नेता भूपेंद्रसिंह हुड्डा के रोहतक स्थित निवास सहित दिल्ली-एनसीआर में 30 से अधिक स्थानों पर छापे मारे। सभी स्थानों पर छापे की कार्रवाई जारी है। बताया जा रहा है कि जमीन घोटाले के मामले में छापेमारी की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा पर एजेएल को उसके अखबार नेशनल हेरल्ड के लिए पंचकुला में नियमों के विरुद्ध जमीन अलॉट करने का आरोप है। वर्तमान बीजेपी सरकार ने साल 2016 में यह मामला सीबीआई के सुपुर्द कर दिया था। इसके अलावा गुड़गांव की करीब डेढ़ हजार एकड़ जमीन का मामला भी जांच में है। तत्कालीन हुड्डा सरकार ने 2 जून 2009 को इस जमीन के अधिग्रहण के लिए भूमि अधिग्रहण अधिनियम की धारा 4 के तहत अधिसूचना जारी की थी। आवासीय सेक्टर के विकास के लिए जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई की गई थी।