5 लाख तक की आय पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स

नई दिल्ली। वेतन पाने वाले वर्ग, पेंशनर्स, वरिष्ठ नागरिकों और छोटे व्यापारियों को केंद्र सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के अंतिम बजट में बड़ा तोहफा दिया है। लोकसभा में आज अंतरिम बजट पेश करते हुए कार्यवाहक वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने टैक्स फ्री इनकम की सीमा बढ़ाकर दोगुनी कर दी। 2.5 लाख रुपए की जगह अब 5 लाख रुपए तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसका लाभ 3 करोड़ करदाताओं को मिलेगा। पिछले बजट में लाए गए स्टैंटर्ड डिडक्शन की सीमा भी 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार रुपए कर दी गई। बैंक और पोस्ट आॅफिस डिपॉजिट पर 10 हजार की जगह अब 40 हजार रुपए तक का ब्याज टैक्स फ्री कर दिया गया है।