नई ट्रेन का किराया शताब्दी से भी ज्यादा

नई दिल्ली। दिल्ली से वाराणसी के बीच 17 फरवरी से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन प्रारंभ हो रही है। यह ट्रेन 8 घंटे में सफर पूरा करेगी। दिल्ली से ट्रेन सुबह 6 बजे रवाना होगी और दोपहर 2 बजे वाराणसी पहुंचेगी। वापसी में वहां से दोपहर 3 बजे रवाना होकर रात्रि 11 बजे दिल्ली पहुंचेगी।
रेल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से वाराणसी के बीच ट्रेन केवल कानपुर और प्रयागराज में ही रुकेगी। ट्रेन सुबह 10.18 बजे कानपुर पहुंचेगी। यहां केवल 2 मिनट का स्टॉप दिया गया है। दोपहर 12.23 मिनट पर ट्रेन प्रयागराज पहुंचेगी और वहां भी केवल 2 मिनट ही रुकेगी। वाराणसी से वापसी में ट्रेन शाम 4.35 बजे प्रयागराज और 6.30 बजे कानपुर पहुंचेगी। सोमवार और गुरुवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। सप्ताह में केवल 5 दिन ही यह सेवा उपलब्ध होगी। ट्रेन में 18 कोच हैं। इनमें से 12 कोच चेयर कार के हैं। 2 कोच एक्जीक्युटिव चेयर कार के और 2 कोच ड्राइवर कार के होंगे।
चेयर कार का किराया उतनी ही दूरी तय करने वाली शताब्दी ट्रेनों के किराये से 1.4 गुना अधिक है टिकटों की दो श्रेणी हैं- एक्जीक्यूटिक और चेयर कार। दिल्ली से कानपुर तक चेयर कार में सफर करने पर 1090 रुपए किराया लगेगा। एक्जीक्युटिव चेयरकार का किराया 2105 रुपए होगा। दिल्ली से प्रयागराज तक के लिए चेयरकार का किराया 1395 रुपए लगेगा। एक्जीक्युटिव क्लास के लिए 2750 रुपए देने होंगे। वाराणसी तक के लिए 1760 रुपए किराया होगा। एक्जीक्युटिव क्लास में 3310 रुपए किराया लगेगा।