शहीदों के परिजनों के लिए हीरा कारोबारी की पहल

सूरत। पुलवामा में आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों के साथ पूरा देश एकजुट होकर खड़ा है। देश के सभी लोग इस घटना से दु:खी हैं और वे आतंकियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई चाहते हैं। शहीदों के परिवारों को मदद के लिए भी लोगों ने पहले शुरू कर दी है। सूरत के हीरा कारोबारी सेठ देवशी माणेक परिवार ने अभिनव पहल की है। आज शुक्रवार को परिवार की बेटी अमी के विवाह समारोह में भोज का आयोजन किया गया था। पुलवामा की घटना के बाद परिवार के तुरंत निर्णय लेते हुए भोज रद्द निरस्त कर दिया। परिवार ने निर्णय लिया है कि भोज आयोजित करने की बजाए 11 लाख रुपए की राशि शहीदों के परिजनों की सहायता के लिए दी जाएगी। इसके अलावा सेवा संस्थाओं को भी 5 लाख रुपए देने का निर्णय लिया है।