चौबीस घंटे में ही मुकर गया पाकिस्तान

चंडीगढ़। करतारपुर कॉरिडोर पर पाकिस्तान ने मात्र चौबीस घंटे में अपना रुख बदल दिया। भारत के साथ अमृतसर में मीटिंग के अगले ही दिन पाकिस्तान ने जो जवाब दिया वह हैरान कर देने वाला है। मीटिंग में भारत द्वारा दिए गए सभी सुझावों को पाकिस्तान ने मानने से इंकार कर दिया है। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पाक की दोहरी नीति की आलोचना करते हुए कहा है कि सिख श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित करने से कॉरिडोर निर्माण का वास्तविक उद्देश्य पूरा नहीं हो सकेगा। करतारपुर गुरुद्वारा के रोजाना दर्शन करने की अनुमति मिलनी ही चाहिए। भारत ने उक्त मीटिंग में सुझाव दिया था कि कि हर दिन 5 हजार श्रद्धालुओं को करतारपुर गुरुद्वारा में दर्शन की अनुमति मिलनी चाहिए। बैसाखी और गुरु पूर्णिमा पर 15 हजार यात्रियों को मंजूरी दी जाए। सभी भारतीय नागरिकों, ओसीआई कार्ड धारकों को अनुमति मिले। दर्शन करने जाने वाले ग्रुप्स की संख्या सीमित न की जाए।