सीबीएसई : 2 लड़कियों ने किया टॉप

नई दिल्ली। सेंट्रल बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) द्वारा गुरुवार को 12वीं का रिजल्ट घोषित किया गया। परीक्षा में दो लड़कियों ने संयुक्त रूप से टॉप किया है- डीपीएस गाजियाबाद की हंसिका शुक्ला और मुजफ्फर नगर के एस.डी. पब्लिक स्कूल की करिश्मा अरोड़ा। दोनों को 500 में से 499 नंबर मिले हैं। हंसिका का एक नंबर अंग्रेजी में कटा है। राजनीतिक विज्ञान, हिस्ट्री, मनोविज्ञान और म्यूजिक में उन्हें 100 पर्सेंट नंबर मिले हैं।
हंसिका के पिता साकेत शुक्ला राज्यसभा में डिप्टी सेक्रटरी हैं जबकि मां मीना शुक्ला कॉलेज में प्रोफेसर हैं। हंसिका का सपना है कि आईएएस बनूं और फिर उन बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था करुं जो पैसों की कमी के कारण पढ़ नहीं पाते। हंसिका ने कहा कि मैंने काफी मेहनत की थी लेकिन कभी नहीं सोचा था कि टॉप करुंगी। मुझे बैडमिंटन और स्वीमिंग का शौक है। मैं अपनी मां के बाद स्पेन की बैडमिंटन खिलाड़ी कैरोलिना मारिन को आदर्श मानती हूं। अपनी कामयाबी का श्रेय वे टीचर्स और परिवार को देती हैं।