बाबा रामदेव के समर्थन में आए भाजपा सांसद

हरिद्वार। देश की सबसे बड़ी समस्या जनसंख्या नियंत्रण के लिए योग गुरु बाबा रामदेव ने सरकार को सुझाव दिया है कि तीसरी संतान को मतदान के अधिकार और शासकीय नौकरी के अधिकार से वंचित किया जाना चाहिए। बाबा के सुझाव का भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने खुलकर समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि बाबा के बयान को सकारात्मक तरीके से देखा जाना चाहिए। देश के विकास के लिए जनसंख्या नियंत्रण कानून जरूरी है। 

उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव ने हरिद्वार में मीडिया से चर्चा में कहा कि देश की आबादी को 150 करोड़ से अधिक नहीं होने दिया जाए। यह तभी संभव है जब सरकार तीसरी संतान या इसके बाद वाली संतानों को मताधिकार से वंचित करने वाला कानून लागू करे। तीसरे बच्चे और उसके बाद वाले सभी बच्चों को चुनाव लड़ने तथा सरकारी नौकरियों के अधिकार से भी वंचित किया जाए। बाबा ने देश की बढ़ती आबादी पर चिंता जताते हुए कहा कि सरकार इस संबंध में सख्त कानून बनाए। बाबा ने पूरे देश में गोवध रोकने के लिए कदम उठाने की भी मांग की।