मेरे बेटे को सही सलामत जल्दी वापस लाएं

हरियाणा। भारतीय वायुसेना के फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर 3 जून से अरुणाचल प्रदेश में विमान सहित लापता हैं। हरियाणा के पलवल स्थित उनके घर पर मां व परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनकी मां ने सरकार से गुहार लगाई है कि मेरे बेटे को जल्द से जल्द सही सलामत वापस लाया जाए।
उल्लेखनीय है कि 3 जून को असम के जोरहाट से दोपहर में भारतीय वायु सेना के विमान एएन-32 ने उड़ान भरी थी। विमान अरुणाचल प्रदेश जा रहा था। करीब 35 मिनट बाद विमान का जमीन पर मौजूद अधिकारियों से संपर्क टूट गया। विमान के लापता होने के बाद से सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और कई सरकारी व नागरिक संगठनों द्वारा उसे तलाशा जा रहा है लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। विमान में 13 लोग सवार थे। इन्हीं में हरियाणा के पलवल निवासी फ्लाइट लेफ्टिनेंट आशीष तंवर भी है। 29 वर्षीय आशीष का विवाह वायुसेना में ही तैनात संध्या तंवर के साथ दो वर्ष पूर्व हुआ था। आशीष की मां ने सरकार से मांग की है कि मे बेटे को जल्दी ढूंढकर लाया जाए। मैं अपना बेटा सही सलामत वापस चाहती हूं।