फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप 6 अक्टूबर से भारत में

मुंबई। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएएफ) ने कहा है कि भारत में पहली बार आयोजित किए जा रहे फीफा अंडर-17 वर्ल्ड कप देश को नई दिशा देंगे। भारत 6 से 28 अक्टूबर के बीच अंडर-17 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। मुंबई में आयोजित एक कार्यक्रम में ब्राजील अंडर-17 टीम के मुख्य कोच कार्लोस एमाडेयु और मैनेजर राउल फाचिनी, इंग्लैंड की टीम के मैनेजर नील डीयूसनिप और न्यूजीलैंड की टीम के मैनेजर सिमोन हिल्टन ने में अपने-अपने देशों में खेलों के विकास के लिए जारी कार्यक्रमों की जानकारी दी। एआईएफएफ के सचिव कुशल दास ने कहा कि तीन साल से हमने इस आयोजन को भारत में कराने के लिए प्रयास कर रहे थे। 6अक्टूबर को रात के 8 बजे भारतीय टीम अपना पहला वर्ल्ड कप मैच खेलेगी। उम्मीद है कि उस पल से भारतीय फुटबॉल में नए युग की शुरूआत भी होगी।