मिताली की आत्मकथा का प्रकाशन अगले वर्ष

मुंबई। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज अगले वर्ष अपनी आत्मकथा का प्रकाशन करेंगी। पेंग्विन रेंडम हाउस इंडिया ने इस आत्मकथा के प्रकाशन के अधिकार हासिल किए हैं। मिताली ने उम्मीद जताई कि इस पुस्तक के जरिये लोगों को कई तथ्यों की जानकारी मिलेगी। अर्जुन पुरस्कार विजेता ने मिताली ने 19 वर्ष की आयु में इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में टेस्ट मैच में 214 रनों की पारी खेली थी। वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में 51.58 की औसत से 6190 रनों के साथ विश्व में सर्वाधिक रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज हैं मिताली। वे उन पांच महिला खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनका औसत 50 रनों से अधिक है। साथ ही वे एकमात्र खिलाड़ी हैं जिसने लगातार सात वन डे में अर्धशतक बनाए हैं। वायोकॉम 18 ने हाल ही में मिताली राज के जीवन पर फिल्म बनाने का ऐलान किया था।