Home | ताज़ा खबरें | इंदौर की खबरें

इंदौर की खबरें

लोक अदालत 9 दिसम्बर को

प्रशासनिक न्यायाधीश पी.के. जायसवाल के निर्देशन में 9 दिसम्बर को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हाई कोर्ट में किया जाएगा। लंबित प्रकरणों को लोक अदालत के माध्यम से सुलह एवं समझौते के आधार पर निराकृत कराने के लिए खण्डपीठ इंदौर में रजिस्ट्रार, डिप्टी रजिस्ट्रार, संबंधित सेक्शन एवं उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति इंदौर से संपर्क कर सकते हैं। ...


एकात्म यात्रा दो बार जिले में आएगी

आदि शंकराचार्य की प्रतिमा हेतु धातु संग्रहण एवं जनजागरण के उद्देश्य से आयोजित की जा रही एकात्म यात्रा इंदौर जिले में दो बार आएगी। यात्रा के दौरान चित्रकला प्रतियोगिता व जनसंवाद कार्यक्रम होंगे । ...


वीडियो देखने के बाद बोलती हुई बंद

मामला राऊ क्षेत्र का है। वहां रात्रि में सड़क किनारे खड़ी कार देख रात्रि गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने कार के कांच खुलवाए। अंदर दो लोग शराब पीते दिखे। पुलिसकर्मियों ने पूछताछ की तो दोनों ने अभद्र तरीके से जवाब दिए। एक पुलिसकर्मी ने पूरी कार्रवाई का वीडियो बना लिया। ...


ऐसे समय में राजनीतिक नेतृत्व अनजान क्यों बन जाता है?

वोट मांगते समय नेता व्यापारियों की दुकानों और ओटलों पर बैठ कर मान मनुहार करते हैं परंतु जब व्यापारी को जरुरत होती है तब कभी भी राजनीतिक नेतृत्व आगे नहीं आता। गोपाल मंदिर क्षेत्र की दुकानें हटाने के दौरान केवल सांसद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने यह कहा कि पहले वैकल्पिक व्यवस्था करें परंतु इसके अलावा अन्य राजनीतिक नेतृत्वों को जैसे सांप ही सूंघ गया था। क्या कारण है कि सत्तापक्ष जब अतिक्रमण हटाने की बात आती है तब चुप हो जाता है, मौन साधना में लग जाता है, अगर उनके समर्थक हों तब सड़क पर धरने की बात भी सामने आ जाती है परंतु जब भोले-भाले लोग हों तो सभी पल्ला झाड़ लेते हैं। ...


व्यापारी चिल्लाते रह गए, दुकानें टूटती गईं

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत नगर निगम ने रविवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। राजवाड़ा और गोपाल मंदिर के बीच की गली में लगी करीब 180 से अधिक गुमटियों को जेसीबी व पोकलेन मशीनों से तोड कर हटा दिया गया। दुकानों के हटने से राजवाड़ा के पीछे का एक गेट अब दिखाई देने लगा है। इसके पहले दुकानदारों ने जमकर विरोध किया। ...


हस्ताक्षर कर संस्कृत बोलने का संकल्प लिया

संस्कृतं वदाम: भारतं रक्षाम: के उद्घोष के साथ एक दिवसीय संस्कृत जनपद सम्मेलन का आयोजन संस्कृत भारती के तत्वावधान में हुआ। सम्मेलन में मौजूद सभी लोगों ने हस्ताक्षर कर संस्कृत बोलने का संकल्प लिया। आयोजन के शुभारंभ अवसर पर राजवाड़ा तक शोभायात्रा भी निकाली गई। ...


दो दंपतियों ने किया दावा- गीता हमारी बेटी

मूक बधिर गीता के माता-पिता होने का दावा करने वाले संभावित दंपतियों की 11 दिसंबर को कलेक्टर कार्यालय में गीता से मुलाकात कराई जाएगी। इस संबंध में विदेश मंत्रालय से अनुमति प्राप्त कर ली गई है। ...


फर्जी डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई फिर रुक गई

आईएमए ने इंदौर में ही 200 झोला छाप डॉक्टरों की सूची प्रशासन को सौंपी थी परंतु कुछ ही लोगों पर कार्रवाई हुई बाद में फिर से वही हालात हो गए ...


सीएम के आदेश के बाद 3 दिन बीते, जांच रिपोर्ट नहीं मिली

एमवाय अस्पताल में 23 नवंबर को बच्चों के वार्ड में लगी आग की जांच रिपोर्ट अब तक तैयार नहीं हुई है। मुख्यमंत्री ने अगले दिन इंदौर में घोषणा की थी कि तीन दिनों में जांच रिपोर्ट मिल जाएगी। अब कहा जा रहा है कि जांच पूरी होने में कुछ दिन और लगेंगे। ...


सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को 300 दिन से अधिक समय बीता

सीएम हेल्पलाइन पर लोग इसलिए शिकायतें करते हैं ताकि समस्याओं का निराकरण तेजी से हो सके लेकिन अधिकारियों ने इस हेल्पलाइन के भी हाल बेहाल कर रखे हैं। इंदौर जिले में ही हेल्पलाइन पर दर्ज कराए गए ऐसे कई मामले लंबित हैं जिन्हें 300 दिन से अधिक समय बीत चुका है ...


total: 256 | displaying: 141 - 150