भारत सहित 80 देशों के लिए कतर में फ्री वीजा एंट्री

नई दिल्ली। सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद पर्यटन के माध्यम से विदेशी मुद्रा अर्जित करने के लिए कतर ने भारत सहित 80 देशों के लोगों को फ्री वीजा एंट्री देने की घोषणा की है। इन देशों में अमेरिका, कनाडा, भारत, दक्षिण अफ्रीका, सेशेल्स, आॅस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी शामिल है। कतर के पर्यटन विभाग के अधिकारी हसन अल इब्राहीम ने कहा कि इस निर्णय से कतर इस पूरे क्षेत्र में सबसे ज्यादा खुला देश बन गया है। उक्त देशों के नागरिकों को कतर में एंट्री के लिए सिर्फ वैध पासपोर्ट ही दिखाने की जरूरत है। 80 में से 33 देशों के लोग 180 दिनों तक कतर में बिना वीजा रह सकेंगे। शेष 47 देशों के लोगों के लिए समय सीमा 30 दिनों की रहेगी। कतर एयरवेज के प्रमुख अकबर अल-बकर ने कहा कि उनकी एयरलाइन 62 नयी जगहों से उड़ाने भरना शुरू करेगी। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब, बहरीन, संयुक्त अरब अमीरात और मिस्र ने 5 जून से कतर पर प्रतिबंध लगा रखा है। पिछले दिनों सऊदी अरब ने कहा था कि अगर कतर अरब देशों की मांग मान लेता है, तो उस पर लगे सारे बैन हटा लिये जाएंगे। इस शर्त में कतर की समाचार एजेंसी अल जजीरा को बंद करना भी शामिल है लेकिन कतर ने शर्त मानने से मना कर दिया। अरब देशों का आरोप है कि कतर कट्टरपंथी संगठनों को बढ़ावा देने का काम करता है।