बेहोश हो गया पायलट, उड़ता रहा प्लेन

सिडनी। आस्ट्रेलिया में एक ट्रेनी पायलट ने एडिलेड में लगभग 40 मिनट तक बेहोशी की हालत में उड़ान भरी। आस्ट्रेलिया ट्रांसपोर्ट सिक्योरिटी ब्यूरो (एटीएसबी) ने इसे गंभीर घटना मानते हुए रिपोर्ट जारी की है। एटीएसबी के अनुसार घटना के बाद की गई प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ट्रेनी पायलट ने उड़ान से पहले पर्याप्त नींद नहीं ली थी और न ही पर्याप्त खाना खाया था। उड़ान से पहले केवल एक चॉकलेट बार, एक एनर्जी ड्रिंक और थोड़ा सा पानी पिया था। घटना वाले दिन उसने दक्षिण आस्ट्रेलिया के पोर्ट आगस्टा एयरपोर्ट से एडिलेड के बाहर पैराफील्ड पर नेविगेशन उड़ान भरी थी। 40 मिनट की यात्रा के दौरान साढ़े 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद ट्रेनी पायलट के सिर में दर्द हुआ और उसके बाद उसने प्लेन का आटो पायलट आन कर दिया। डायमंड डीए 40 विमान ने एडिलेड के नियंत्रण वाले हवाई क्षेत्र में बिना इजाजत प्रवेश किया। इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल में तैनात अधिकारी ने कई बार पायलट से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। समीप ही मौजूद एक अन्य विमान के पायलट से एटीसी संपर्क साधा और उक्त विमान के पायलट की स्थिति बताने के लिए कहा। पायलट उस विमान के समीप अपना विमान ले गया और उसके पायलट से संपर्क किया। इस बार संपर्क हो गया और पायलट ने जवाब दिया कि मैं बेहोश हो गया था। अब होश आ गया है, चिंता की कोई बात नहीं, सुरक्षित तरीके से प्लेन की लैंडिंग करा ली जाएगी। दूसरे विमान के पायलट ने एटीसी को यह जानकारी दी। कुछ देर बाद ही प्लेन सुरक्षित तरीके से रनवे पर उतर गया। फ्लाइट ट्रेनिंग स्कूल एडिलेड के डायरेक्टर ने एटीएसबी को बताया कि अब कई सुरक्षा उपायों को लागू किया जाएगा। जिसमें पायलट को उड़ान के पहले के 24 और 48 घंटों में उनके सोने के समय और उनके अंतिम भोजन के समय तथा उसके प्रकार के बारे में जानकारी देनी होगी।