मोबाइल फोन के लिए 31 हजार 500 रुपए का एसडी कार्ड

लंदन। सैनडिस्क कंपनी ने विश्व का पहला 1 टैराबाइट (1 टीबी) मेमोरी वाला माइक्रो एसडी कार्ड लान्च कर दिया है। फिलहाल कंपनी इसे यूके, स्पेन और जर्मनी में ही आॅनलाइन सेल कर रही है। जल्द ही यह भारत में भी उपलब्ध हो जाएगा। अभी इसकी आॅनलाइन और आॅफलाइन कीमत 450 डॉलर (करीब 31 हजार 500 रुपए) है।
1 टीबी मेमोरी वाला यह कार्ड भारत में उपयोग किए जा रहे कई स्मार्टफोन में सपोर्ट करेगा। इस कार्ड को लगाने के बाद फोन पोर्टेबल हार्ड डिस्क ड्राइव के समान काम करेगा। इसमें 6 एमबी साइज वाले 1 लाख 74 हजार 760 गाने स्टोर किए जा सकते हैं। 50एमबी साइज वाले 20 हजार 971 गाने स्टोर किए जा सकेंगे। इस कार्ड की स्टोरेज क्षमता का अनुमान एक और उदाहरण से आसानी से समझा जा सकता है कि टोटल धमाल मूवी का साइज 1 जीबी है तो इस कार्ड में 1024 टोटल धमाल मूवी सेव की जा सकेंगी। मेमोरी कार्ड को कैमरा में यूज करने पर राइटिंग स्पीड 90 एमबी प्रति सेकंड होगी और 160 एमबी प्रति सेकंड की स्पीड से डेटा को रीड कर पाएंगे अर्थात कैमरे से यूजर 4के वीडियो की रिकॉर्डिंग आसानी से कर पाएंगे।