बिजली गुल हुई तो मंत्री ने दिया इस्तीफा

ताइपे। भारत में बिजली गुल होना और फिर घटाों तक चालू नहीं होना आम बात है लेकिन ताईवान में बिजली बंद होने पर वहां के मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया है। बिजली संयंत्र में खराबी आने के बाद द्वीप के लाखों मकानों की बिजली बंद हो जाने पर ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। मंगलवार शाम बिजली बंद होनेपर ट्रैफिक जाम हो गया। शॉपिंग मॉल्स में चहल-पहल थम गई और दफ्तर अंधेरे में डूब गए। ताइवान की सेंट्रल न्यूज एजेंसी के अनुसार  तकनीकी खामी के कारण ताइवान के सबसे बड़े प्राकृतिक गैस विद्युत संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया। ताइवान के आर्थिक मामलों के मंत्री ली चिह-कुंग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना के लिए जनता से माफी मांगी और कहा कि जिस व्यक्ति ने गलती की है, उसे दंडित किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। राजधानी ताइपे, ताइचुंग, ताइनान और तीन काउंटी में 66.8 लाख परिवार बिजली बंद होने से प्रभावित हुए।