अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच तनाव चरम पर

उत्तर कोरिया। उत्तर कोरिया और अमेरिका के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। अमेरिका ने दावा किया था कि उत्तर कोरिया गुआम पर मिसाइल परीक्षण नहीं करेगा, वहीं तानाशाह किम जोंग उन ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि हाल ही में जापान के ऊपर से किया गया मिसाइल परीक्षण गुआम के लिए की गई तैयारी की झलक था। गुआम इलाका अमेरिका का है। किम जोंग ने कहा है कि प्रशांत महासागर में और मिसाइल परीक्षण किए जाएंगे ताकि उनके देश की निर्डर होने की छवि यथावत रह सके। होकाइदो टापू के ऊपर से उत्तर कोरिया के मिसाइल परीक्षण के बाद जापान हाई अलर्ट पर है। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने इसे गंभीर खतरा बताया। मिसाइल प्रशांत महासागर में गिरने से पहले जापान के ऊपर से गुजरी थी। इस परीक्षण के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आपातकाल बैठक बुलाई है। कोरियाई सेंट्रल न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन उक्त मिसाइल टेस्ट के दौरान मौजूद थे। मिसाइल हुआसॉन्ग-12 मध्यम गति की थी। यह वही मिसाइल है जिसे नॉर्थ कोरिया ने गुआम पर दागने की धमकी दी थी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने बयान जारी कर उत्तर कोरिया को सजा देने की बात कही है ताकि वह आगे इस तरह के परीक्षण न किए जा सकें। हालांकि बयान में नॉर्थ कोरिया पर किसी अन्य प्रतिबंध की बात नहीं कही गई है। संयुक्त राष्ट्र इस महीने की शुरूआत में ही उत्तर कोरिया पर कई आर्थिक प्रतिबंध लगा चुका है।अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया को चेतावनी दी है कि सभी विकल्प खुले हैं। धमकी और अस्थिरता वाली कार्रवाई विश्व के सभी देशों से उत्तर कोरिया को और अलग-थलग कर रही है।