मेक्सिको में शक्तिशाली भूकंप, 60 लोगों की मौत

मेक्सिको। मेक्सिको में पिछली रात सदी का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया। जिसमें 60 लोगों की मौत हो गई। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने भूकंप को शताब्दी की सबसे बड़ी विपदा में बताया है। 
8.2 तीव्रता के भूकंप से कई इमारतें धराशायी हो गईं। घबराए लोगों ने सड़कों पर रात गुजारी। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो ने भूकंप को शताब्दी की सबसे बड़ी विपदा में बताया है। मेक्सिको की भूकंप संबंधी सेवा के अनुसार भूकंप दक्षिणी चियापास राज्य के तटीय शहर तोनाला से करीब 100 किलोमीटर दूर प्रशांत सागर के अपतटीय इलाके में रात्रि करीब 11.49 मिनट पर आया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उसने अपने केंद्र से करीब 800 किमी दूर उत्तर में स्थित मेक्सिको सिटी में भी घरों और इमारतों को हिला दिया। ओक्साका प्रांत में 25 लोग मारे गए। दक्षिणी-पूर्वी प्रशांत तटीय राज्य ओक्साका और चियापास भूकंप से सर्वाधिक प्रभावित हुए हैं और वहां 17 लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। १७ लोगों को मलबे से बाहर निकाला गया है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मेक्सिको की भूकंप संबंधी सेवा के अनुसार भूकंप दक्षिणी चियापास राज्य के तटीय शहर तोनाला से करीब 100 किलोमीटर दूर प्रशांत सागर के अपतटीय इलाके में रात्रि करीब 11.49 मिनट पर आया। भूकंप इतना शक्तिशाली था कि उसने अपने केंद्र से करीब 800 किमी दूर उत्तर में स्थित मेक्सिको सिटी में भी घरों और इमारतों को हिला दिया और लोग बाहर भागने लगे। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने भूकंप की तीव्रता 8.1 बताई है, जिसका केंद्र जमीन से 69.7 किमी गहराई पर था। इतनी तीव्रता का भूकंप 1985 में आया था जिसमें मेक्सिको सिटी में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी। यह देश में आया सबसे तबाही मचाने वाला भूकंप था।