उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के लिए संयुक्त युद्धाभ्यास

उत्तर कोरिया पर दबाव बढ़ाने के लिए संयुक्त युद्धाभ्यास

अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने अपना अभी तक का सबसे बड़ा संयुक्त वायुसेना अभ्यास शुरू किया है जिसे उत्तर कोरिया ने 'उकसावा' बताया है।
पिछले सप्ताह उत्तर कोरिया द्वारा शक्तिशाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के बाद अमेरिका और दक्षिण कोरिया उक्त सैन्य अभ्यास कर रहे हैं।
सोल में वायुसेना के बताया कि इस पांच दिवसीय 'विजिलेंट ऐस अभ्यास में एफ-22 राप्टर स्टिल्थ लड़ाकू विमानों सहित 230 विमान और हजारों की संख्या में सैनिक शामिल हैं। प्योंगयांग ने सप्ताहांत पर इस अभ्यास की आलोचना करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन पर 'परमाणु युद्ध' के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।
उत्तर कोरिया द्वारा पूरे अमेरिकी महाद्वीप में कहीं भी निशाना बना सकने की क्षमता रखने वाले अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किये जाने के बाद यह अभ्यास हो रहा है।