पुतिन हो गए है परेशान

पुतिन हो गए है परेशान

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यरूशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के फैसले से बहुत चिंतित हैं क्रेमलिन ने बयान जारी किया है। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयब आर्दोआन के साथ फोन पर हुई बातचीत में पुतिन ने फलस्तीन और इजराइल के लोगों से धीरज रखने और वार्ता फिर से शुरू करने को कहा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के इस कदम पर क्रेमलिन का कहना है, इस तरह के कदमों से पश्चिम एशिया में शांति के संभावित रास्ते अवरूद्ध होंगे। ट्रंप की इस घोषणा ने पवित्र शहर के दर्जे पर अमेरिका की सात दशक पुरानी अस्पष्टता को खत्म कर दिया है। इजराइल और फलस्तीन दोनों ही यरूशलम पर अपना दावा करते हैं। इससे पहले रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा था कि यरूशलम को इजराइल की राजधानी के रूप में मान्यता देने का ट्रंप का फैसला इजराइल-फलस्तीन के तनावपूर्ण संबंधों को और खराब स्थिति में ले जाएगा तथा सुरक्षा के लिए और खतरा बढ़ेगा। मंत्रालय ने एक बयान में कहा था वाशिंगटन में घोषित फैसले को मास्को गंभीर चिंता के साथ देखता है । बयान में आगे कहा गया है कि मास्को सभी पक्षों से संयम बरतने तथा ऐसी किसी भी कार्रवाई से बचने का आह्वान करता है जिसके खतरनाक और ऐसे नतीजे हों जिन्हें नियंत्रित नहीं किया जा सके।