डॉलर की बजाए चीनी करंसी में होगा व्यापार

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के योजना एवं विकास मंत्री एहसान इकबाल का कहना है कि चीन और पाकिस्तान के बीच व्यापार डॉलर की बजाए युआन में करने के प्रस्ताव पर सरकार विचार कर रही है। इकबाल ने चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे के लिए लॉन्ग टर्म प्लान के लांचिंग समारोह के दौरान यह जानकारी की। वर्ष 2017-2030 के लिए बनाए गए इस प्लान पर दोनों देशों ने 21 नवंबर को हस्ताक्षर किए थे। मीडिया से चर्चा में इकबाल ने कहा कि चीन की इच्छा है कि दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय व्यापार युआन में हो। पाकिस्तान में फिलहाल अंतरराष्ट्रीय व्यापार के लिए सिर्फ डॉलर इस्तेमाल किया जाता है। चीन की करंसी को डॉलर का दर्जा देने में 3 साल का वक्त लगेगा।