चीनी ने नए विमान का परीक्षण किया

बीजिंग। चीन द्वारा निर्मित विमान ने रविवार को दक्षिणी चीनी समुद्र में पानी से पहली सफल उड़ान भरी। यह विमान जमीन और पानी दोनों पर से उड़ान भरने में सक्षम है। सरकारी टेलीविजन ने इस विशालकाय विमान एजी 600 की जुहाई हवाई अड्डे से उडान भरते समय की तस्वीरें जारी की हैं। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार यह विमान चीन के समुद्री क्षेत्रों, द्वीपों और अन्य क्षेत्रों की रक्षा करने में सक्षम है। विमान को चीन की सरकारी कंपनी एविएशन इंडस्ट्री कोर आॅफ चीन द्वारा विकसित किया गया है। इसमें आठ वर्ष का समय लगा। चार टर्बोप्रोप इंजन वाले विमान का आकार बोइंग सीओ 737 के बराबर है और इसमें 50 सैनिकों के अलावा अन्य सामान भी ले जाया जा सकता है। यह 20 सेंकड में 12 टन पानी का छिड़काव कर सकता है। इसका इस्तेमाल आग बुझाने और अन्य कृषि उपयोगी कार्यों में भी किया जा सकता है।