नेपाल में अब चाइना का इंटरनेट

काठमांडू। नेपाल ने 12 जनवरी से चाइना के इंटरनेट का उपयोग शुरू कर दिया है। वह अब भारत पर निर्भर नहीं रहेगा। नेपाल में चाइना का दखल बढ़ता जा रहा है। दिसंबर 2016 में नेपाल ने चाइना टेलीकॉम के साथ इंटरनेट के लिए करार किया था। चाइना इंटरनेट रासुवागाधी गेटवे के जरिए मिलेगा। नेपाल टेलीकॉम की प्रवक्ता प्रतीवा बैद्य के अनुसार चाइना इंटरनेट नेपाल की बढ़ती मांग को पूरा करेगा। अब तक नेपाल इंटरनेट के लिए पूरी तरह भारत पर निर्भर था। अब भारत पर निर्भरता कम होगी। नेपाल ग्लोबल इंटरनेट कनेक्टिविटी से भारत के टेलीकॉम आॅपरेटर्स के जरिए जुड़ा है।