सरकार ने कहा- दो शादियां करो

दुबई। भारत में कोई व्यक्ति दो शादियां नहीं कर सकता और ऐसा करने वाले के लिए कानून में सजा का प्रावधान है लेकिन एक देश ऐसा भी है जहां की सरकार खुद लोगों से कह रही है कि दो शादियां करो। ऐसे लोगों को सरकार तोहफा भी दे रही है। यह कानून संयुक्त अरब अमीरात ने हाल ही में लागू किया है। देश में अविवाहित लड़कियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने घोषणा की है कि जो दो शादी करेगा उसे इनाम के तौर पर मकान भत्ता दिया जाएगा। यूएई के बुनियादी ढांचा विकास मंत्री डॉ. अबदुल्ला बेलफैल अल नुईमी ने एक कार्यक्रम में यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि दो शादिया करने वाले लोगों को दूसरी पत्नी के लिए मकान भत्ता दिया जाएगा। यह भत्ता एक पत्नी वाले परिवार को पहले से मिल रहे मकान के अतिरिक्त होगा। मंत्री ने कहा कि दूसरी पत्नी के लिए भी उसी तरह के रहन-सहन की व्यवस्था होनी चाहिए, जैसी पहली पत्नी के लिए होती है। इस योजना से से लोग दूसरी शादी करने के लिए प्रोत्साहित होंगे और यूएई में अविवाहित महिलाओं की संख्या में कमी आएगी।