चाइना के सामान पर 50 अरब डॉलर शुल्क

न्यूयॉर्क। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों के आयात पर लगभग 50 अरब डॉलर का शुल्क लगाने संबंधी मेमो पर हस्ताक्षर कर दिए। सीएनएन के मुताबिक, इंटलेक्च्युअल प्रॉपर्टी की चोरी की सात माह की जांच के बाद यह निर्णय लिया गया है। इस शुल्क के अलावा चीन पर नए निवेश प्रतिबंध लगाने की भी योजना है। इसके साथ ही विश्व व्यापार संगठन और राजस्व विभाग भी चीन पर अतिरिक्त कदम उठाएगा। इस निर्णय से दोनों देशों के बीच जारी तनाव के और बढ़ने की आशंका है। चीन ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया है। चीन ने अमेरिका से कहा कि वह द्विपक्षीय व्यापारिक संबंधों को खतरनाक स्थिति तक न लेकर जाए।