किम जोंग चीन पहुंचा

पेइचिंग। नॉथ कोरिया के तानाशाह किम जोंग सात वर्षों में पहली बार देश से बाहर निकला है। जापानी मीडिया के मुताबिक किम जोंग स्पेशल ट्रेन से चीन पहुंचा है। किम के बारे में कहा जाता है कि जब से उसने उत्तर कोरिया का शासन संभाला है तब से वह देश से बाहर नहीं निकला। जापानी मीडिया का दावा सही है तो यह पूरे विश्व के लिए चौंकाने वाली खबर है। चीन उत्तर कोरिया का एक मात्र मित्र देश है। कयास लगाए जा रहे हैं कि किम की चीन यात्रा में परमाणु समेत कई अन्य मुद्दों पर बातचीत हो होगी। अब तक अमेरिका की तरफ से किम की चीन यात्रा पर कोई बयान नहीं आया है लेकिन किम जोंग की चीन यात्रा इसलिए भी महत्वपूर्ण हो गई है क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इसी महीने किम से मिलने के लिए सहमति दी है।