व्हाट्स एप ने दी नई सुविधा

न्यूयॉर्क। व्हाट्स एप ने चेंज नंबर फीचर में एक नई सुविधा जोड़ी है जिससे डेटा बिना किसी परेशानी के नए नंबर पर स्थानांतरित किया जा सकेगा। 2.18.97 एंड्रॉइड बीटा वर्जन में गूगल प्ले स्टोर पर यह सुविधा दी गई है। एपल स्टोर और विंडो आधारित मोबाइलों के लिए सुविधा बाद में मिलेगी। व्हाट्स एप के नए फीचरों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वेबीटाइंफो ने ट्वीट किया है कि पुराने चेंज नंबर फीचर में कई सुधार किए गए हैं। इसमें विशेष मोबाइल नंबरों को सूचित करने की सुविधा मिलेगी तथा चैट हिस्ट्री उपभोक्ता के नए फोन की नई चैट में उपलब्ध हो जाएगी।
उपभोक्ताओं को मोबाइल में सेव कुछ या सभी नंबरों को चिह्नित करने की सुविधा दी जाएगी जिन्हें वे नोटिफिकेशन देना चाहते हैं। नोटिफिकेशन के लिए उन मोबाइल नंबरों को भी चुना जा सकता है जिनसे चैट की जा चुकी है। इसके लिए उपभोक्ता को व्हाट्स एप सेटिंग में जाकर अकाउंट के विकल्प में चेंज नंबर का विकल्प चुनना होगा। मांगे गए पुराने और नए मोबाइल नंबर भरने की प्रक्रिया के बाद उपभोक्ता से पूछा जाएगा कि आप अपने फोन में मौजूद व्हाट्स एप नंबरों में से किसे यह नोटिफिकेशन भेजना चाहते हैं। वेबसाइट के मुताबिक स्थानांतरण के बाद उपभोक्ता द्वारा चुने गए नंबरों से पूर्व में की गई चैट के सभी संदेश नए नंबर के चैट बॉक्स में आ जाएंगे और चैट में एक चिह्न दिखने लगेगा कि उपयोगकर्ता के पास नया नंबर आ गया है।